logo

महाशिवरात्रि के अवसर पर अपनी सेवा देते हुए 'दूध का लंगर खीर वितरित करते हुए- समाजसेवी चंडीगढ़ के युवा प्रकाश एवं योगिंदर

चंडीगढ़। आज महाशिवरात्रि के अवसर पर CPCSD से आई.टी ' व चंडीगढ़ टीम की ओर से" राष्ट्रीय सनातन धर्म मंच के चंडीगढ़ प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश कुमार एव CPCSD केे महासचिव व सनातन धर्म के प्रदेश सलाहकार योगिंदर जी व महाशिवरात्रि के अवसर पर एक छोटी सी सेवा 'दूध का लंगर खीर वितरित करते हुए' जिसके चलते वहा की समस्याओं पर भी मंदिर को लेकर चर्चा करते हुए' जिसमे प्रकाश कुमार के नितृव मे सलाहकार श्री योगिंदर जी ,सूरज जी, ने मंदिर की कमेटी तयार करने को कहा और जिससे इसका हल भी निकाला जाएगा उधर 'यूवा प्रकाश व श्री योगिंदर जी ने "शिव मंदिर को मजबूर बनाने के लिए भक्त जनो 'और वहा के निवासीयो से जल्द ही निर्णय लेने को कहा'  प्रकाश ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व चंडीगढ़ प्रभारी जी से इस मसले पर चर्चा करने का निर्णय लिया जिसके चलते बहुत जल्द ही' यूवा प्रकाश कुमार एव योगेंद्र जी के अध्यक्षता पर श्री राजेश महोदव जी '(राष्ट्रीय अध्यक्ष) जी से चंडीगढ़ मे आने पर श्रद्धालुओ" एव सेवादारो से जल्द मंदिर"को बनाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के चंडीगढ़ दौरे पर इन सभी बातो को ध्यान रखते हुए एक विशेष सभा बुलाई जाएगी'.." और उन सभी श्रद्धालुओं के बाते सूनकर यह निर्णय लिया जाएगा" इसी के साथ ही उन्होने देशवासियो को महाशिवरात्रि की शूभकामनाए भी दी..!

126
14694 views