logo

गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 36 से निर्दलीय प्रत्याशी विमलेश भड़ाना पुत्रवधू राजपाल भड़ाना को मिल रहा है शीतला कॉलोनी की जनता का समर्थन मिलकर करेंगे शीतला कॉलोनी का विकास

गुरुग्राम नगर निगम के चुनाव नजदीक आ रहे हैं 2 मार्च को होगा मतदान ( शीतला कॉलोनी ) की निवासी निर्दलीय प्रत्याशी विमलेश भड़ाना पुत्रवधू राजपाल भड़ाना को शीतला कॉलोनी अशोक विहार की जनता का समर्थन मिल रहा है शीतला कॉलोनी अशोक विहार 36 नंबर वार्ड की जनता को दिलाया भरोसा पार्षद बनते ही शीतला कॉलोनी का हाल सुधारेगी , स्वच्छता के ऊपर कार्य करेंगे और वार्ड नंबर 36 को बनाएंगे सबसे बेहतर वार्ड विमलेश भडाना जी ने यह भी बताया कि शीतला कॉलोनी की जनता टूटी सड़कों से परेशान है और आसपास कॉलोनी में कोई स्वस्थ पॉली क्लिनिक नहीं है ऐसे में उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ चुनावी मैदान में लोगों को आश्वासन दिया पार्षद बनते ही होंगे यह चार महत्वपूर्ण कार्य , साफ सफाई बिजली पानी सीवर स्वस्थ से संबंधित पॉलीक्लिनिक खुलवाना , एक विशाल दस्तावेज दफ्तर बनवाना ,जिसमें लोगों को दस्तावेज बनाने की समस्या का हल हो , शीतला कॉलोनी की जनता से निवेदन किया कि जनता आशीर्वाद के रूप में अपना मतदान अवश्य करें और पतंग पर बटन दबाकर विमलेश भडाना जी को विजय दिलाई महिलाओं की आवाज विमलेश भड़ाना

3
3113 views