*पिता ने ही नाबालिग बेटी से की दरिंदगी*
#Rajender kumar हनुमानगढ़।टिब्बी थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने पिता पर ही देह शोषण का आरोप लगाया।किशोरी के साथ उसके पिता ने शर्मनाक हरकत तब की, जब वह घर में चाय बना रही थी। घटना 9 फरवरी की है। इस दौरान पिता उसे दूसरे कमरे में ले गया और उसके साथ दरिंदगी की। पीड़िता ने बताया कि पिता ने धमकी दी कि यदि उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसकी पढ़ाई-लिखाई छुड़वा देगा और शादी करवा देगा। किशोरी 9वीं की छात्रा है। पीड़िता ने बताया कि लगभग एक साल पहले भी उसके पिता ने उसके साथ जबरदस्ती की थी। कुछ दिन पहले जब उसके पिता ने फिर से शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा तो पीड़िता ने मासिक धर्म का बहाना बना दिया, ताकि वह अपने साथ होने वाली जबरदस्ती से बच सके।*बाप हिस्ट्रीशीटर*किशोरी ने डर के कारण दो दिन तक किसी को घटना के बारे में नहीं बताया। इससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान रहने लगी। इसके बाद उसने अपनी मां को सारी बात बताई, लेकिन मां ने उसकी समस्या का कोई उपाय नहीं बताया और कहा कि वह उसकी शादी कर उसे कहीं दूर भेज देगी। पीड़िता को यह बात नागवार लगी। वह अंदर से टूट गई। किशोरी को पढ़ाई-लिखाई से बहुत प्यार है। वह किसी भी सूरत में पढ़ाई को रोकना नहीं चाहती है। आरोपी का पिता टिब्बी थाने का हिस्ट्रीशीटर है।*लड़की को भेजा सखी सेंटर*टिब्बी पुलिस स्टेशन के एसएचओ हंसराज लूणा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवा लिया है। इसके बाद पीड़िता को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया और फिर सखी सेंटर भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।