logo

थाना अनंतपुर पुलिस के द्वारा अपने ही पत्नी को टांगिया से प्राण घात वार कर फरार आरोपी बनसिंग उर्फ बंशीराम पोयाम को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल।



 थाना अनंतपुर पुलिस के द्वारा अपने ही पत्नी को टांगिया से प्राण घात वार कर फरार आरोपी बनसिंग उर्फ बंशीराम पोयाम को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थीया ने दिनांक 23.02.2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21.02.2025 को रात्रि करीबन 08/00 बजे हम सह परिवार खाना खाकर बैठे थे उसी समय मेरा ससूर शराब पीकर घर आया और मेरी सांस गोंची बाई पोयाम को लड़ाई झगड़ा कर रहा था तब मैं मेरे पति गोपनाथ व ननंद फुलदई नेताम आये शराब पीकर मां को झगड़ा लड़ाई कर रहा था जिसे हम लोग समझाये समझाने पर बनसिंग पोयाम घर से निकलकर कहीं चला गया तब हम लोग अपने अपने रूम में जाकर सो गये रात्रि करीबन 11/00 बजे मेरी सांस गोंची बाई का चिल्लाने की आवाज आने पर मैं मेरा पति, ननंद फुलदई नेताम के साथ जाकर देखे तो मेरा ससुर टंगिया से सिर पर मारकर वहीं खड़ा था हम लोगों को देखकर टंगिया लेकर कहीं भाग गया जिसे ईलाज हेतु दिनांक 22.02.2025 को सुबह निजी वाहन से ईलाज हेतु जिला अस्पताल कोण्डागांव ले गये रिपोर्ट करती हॅू कार्यवाही की जावे कि रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।

70
3069 views