वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार जय प्रकाश माली, आई एफ डब्लू जे संगठन उदयपुर इकाई के जिला अध्यक्ष मनोनीत
*आई एफ डब्ल्यू जे*(इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स) संगठन की *उदयपुर इकाई के जिला अध्यक्ष* पद पर आज वरिष्ठ एवं अधिस्वीकृत पत्रकार *श्री जयप्रकाश माली* को मनोनीत किया गया है।श्री माली विगत दो दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में आप महका जगत समाचार पत्र के प्रकाशक व संपादक हैं।पूर्व में प्रातःकाल, जागरूक टाइम्स, नफा नुकसान, बढ़ता राजस्थान, लोक मत, लोक सम्मत में संपादन का कार्य कर चुके हैं।आपको पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर , राज्य स्तर व जिला प्रशासन द्वारा भी सम्मानित किया गया हैं।उदयपुर के स्थानीय लेकसिटी प्रेस क्लब में संगठन मंत्री रहते हुए पत्रकारों को बड़ी संख्या में एकजुट किया है।संगठन आपसे आशा करता है कि आपके अनुभवी नेतृत्व में उदयपुर जिला इकाई पुनः सक्रिय होकर उभरेंगी।प्रदेश इकाई आपको अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती है।💐प्रदेश कार्यालय आई एफ डब्ल्यू जे , राजस्थान।