logo

रेवाड़ी : बुड़ौली निवासी जितेंद्र सैन ने की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण।

रेवाड़ी : बुड़ौली निवासी जितेंद्र सैन ने की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण

खोल, टीआर. राहुल | गांव बुडौली के जितेंद्र सैन पुत्र सतीश कुमार ने शारीरिक शिक्षा विषय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण की है। जितेंद्र सैन वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिधरावली में शारीरिक शिक्षक लेक्चरर के पद पर कार्यरत है।
जितेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय पिता सतीश कुमार, माता कमलेश, पत्नी अंजू सैन,अपने बेटे अंशु और अपने बड़े भाई डीपीई अनिल प्रधान को दिया है।
जितेंद्र ने अपने पहले ही प्रयास में इस उपलब्धि को प्राप्त किया है।
जितेंद्र सैन ने डॉ. सज्जन कौशिक प्रवक्ता (शारीरिक शिक्षा) का भी शुक्रिया अदा किया जिसके सहयोग से उन्होंने इस उपलब्धि को प्राप्त किया है।
जितेंद्र सैन ने बताया कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ किसी भी लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है, नियमित मेहनत और लगन कठिन से कठिन लक्ष्य को भी आसान बना देती है

13
1614 views