logo

रेवाड़ी : मनेठी के किसान की बेटी मोनिका यादव ने किया नेट जेआरएफ उत्तीर्ण। ▪️कस्बा कुंड स्थित न्यू इरा स्कूल की मेधावी छात्रा रही है मोनिका यादव।

कुंड | क्षेत्र के गांव मनेठी के साधारण परिवार के किसान की बेटी मोनिका यादव ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने यूजीसी, नेट दिसंबर 2024 की कॉमर्स विषय में परीक्षा पास कर जेआरएफ रैंक हासिल किया है। बता दें कि रेवाड़ी जिले के खोल ब्लॉक के मनेठी गांव के रहने वाले नरेश कुमार पेशे से किसान है, उनकी बेटी मोनिका यादव ने यूजीसी, नेट दिसंबर 2024 की परीक्षा पास कर जेआरएफ रैंक हासिल किया है। यह उसकी मेहनत और लगन का परिणाम है, इस बड़ी उपलब्धि पर लोगों ने उन्हें बधाई दी हैं। मोनिका यादव की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए भी प्रेरणादायक है। यह दिखाती है कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। मोनिका यादव को उनके पिता नरेश यादव, ताऊजी ओम प्रकाश यादव सौदागर, ताऊजी सतबीर, विजय मिस्त्री, मास्टर नरेंद्र यादव न्यू इरा स्कूल कुंड, हंसराज मास्टर मनेठी, ताऊ रत्न मनेठी, माता रेणु बाला सहित ससुराल पक्ष की तरफ से ससुरजी ओपी यादव दिल्ली पुलिस, पति अजय प्रोफेसर, सास निर्मला देवी, जेठ जी रवि प्रकाश इंजीनियर, ननद अध्यापिका निकिता ने शुभकामनाएं दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मोनिका यादव की स्कूल स्तर की पढ़ाई कुंड कस्बा स्थित के न्यू इरा सिनियर सैकंडरी स्कूल से पूरी हुई है। होनहार बेटी की इस सफलता पर गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

54
7972 views