अलीगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जरूरतमंदों को फल व बिस्कुट वितरण।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रताप नगर हरिगढ द्वारा जन्मेश सिंह नगर विद्यार्थी प्रमुख के नेतृत्व में अलीगढ़ सासनी गेट क्षेत्र के बिजली घर पड़ियावली चिरंजीलाल विद्यालय आदि क्षेत्र में असहाय जरूरतमंद बच्चों बुजुर्गों महिलाओं को फल बिस्कुट वितरण किया गया इस मौके पर अवनीश बजरंगी महानगर विद्यार्थी प्रचारक अंशुल सिंह राठौर समाजसेवी मनी प्रताप सिंह शानू शर्मा सागर वर्मा आकाश गौड़ पवन आदि लोग उपस्थित रहे ।