"एक दिन:अपने नाम" का आयोजन आगामी 23 मार्च को
गोरखपुर।पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, मालवीय नगर शाखा की मासिक बैठक दिनांक 23 फरवरी'25 को डायनेमिक स्कालर एकेडमी में *शाखा अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह रावत* की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। *संगठन मंत्री श्री एच एन सिंह* के स्वागत संबोधन से बैठक की कार्रवाई प्रारंभ हुई। *मुख्य अतिथि भारत पेंशनर्स समाज के संयुक्त महासचिव श्री अमिय रमण, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री भानु प्रकाश नारायण, स्वास्थ्य सलाहकार श्री दयाशंकर* ने बैठक को संबोधित किया। मुख्य अतिथि श्री रमण ने बताया कि आगामी 23 मार्च को गोरखपुर में एक दिन: अपने नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।ठक में चन्द्र भूषण सिंह, मार्कण्डेय, पारस नाथ श्रीवास्तव, राजबली, वाजिद अली, शिवनाथ सिंह की उपस्थिति में *शाखा मंत्री श्री विनोद चौधरी* के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त हुई। कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन मंत्री श्री एच एन सिंह ने किया।