logo

अवैध वसूली करने वाले अधिकारी पर नहीं हुई कार्रवाई

झारखंड गृह रक्षा वाहिनी लातेहार के तत्कालीन कंपनी कमांडर के द्वारा अवैध वसूली करने का एक विडियो वायरल हो रहा है । इस विडियो में कंपनी कमांडर अवैध राशि कि वसुली करते स्पष्ट दिखाई पड़ रहे हैं तथा यह भी कहते दिखाई पड़ रहे हैं कि " जाओ कलेक्शन करो रोस्टर तैयार कर के लाओ । " नाम ना छापने कि शर्त पर इस अधिकारी के खिलाफ लिखित शिकायत करने वाले ने कहा कि इस कंपनी कमांडर कि अवैध वसूली करने कि शिकायत पुख्ता प्रमाण के साथ होमगार्ड मुख्यालय के अधिकारी को किया गया परंतु होमगार्ड मुख्यालय के अधिकारियों ने कारवाई करने के बजाय उल्टा शिकायत कर्ता के खिलाफ हि कारवाई कर दिया ।
इस कंपनी कमांडर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय एवं गृह विभाग झारखंड सरकार के द्वारा निर्देश दिया गया परंतु अब तक कारवाई नहीं हुई ।
छोटे - छोटे मामले पर होमगार्ड मुख्यालय होमगार्ड जवानों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करती है वहीं अधिकारी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं होती , कार्रवाई के नाम केवल खानापूर्ति कि जाती है ।

607
9593 views