25 को मसूदा बन्द का आह्वान, विजयनगर ब्लैकमेल प्रकरण को लेकर
संवाददाता राकेश जीनगर मसूदा। विगत दिनों विजयनगर शहर में छह स्कूली छात्राओं से ब्लैकमेल व देहशोषण जैसी विभत्स घटना को लेकर रविवार को मसूदा सकल हिन्दू समाज के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें उक्त घटना को लेकर विरोध स्वरूप सकल हिंदू समाज मसूदा एवं समस्त व्यापार मंडल मसूदा के द्वारा सर्वसम्मति से मंगलवार 25 फरवरी 2025 को मसूदा बंद का आव्हान किया गया हैं। इस दौरान आवश्यक सेवाएं व मेडिकल सेवा के अतिरिक्त पूर्ण बंद रहेगा। इसके अलावा बंद में सभी शिक्षण संस्थानों को भी सम्मिलित किया जाएगा। साथ ही मंगलवार को दोपहर बाद अपराधियों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन देने सहित कड़ी कार्यवाही की मांग का भी निर्णय किया गया।