
यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर "रिचवा क्रिएशन" के बैनर तले निर्मित पहली फिल्म सरकारी विद्यालय के वातावरण पर आधारित अब तक की सबसे बेहतरीन हिंदी शॉर्ट फिल्म "शिक्षक एक राष्ट्र निर्माता" का सफल प्रीमियर किया गया।
https://youtu.be/ey0zwBF0KdE?si=jIqXf6krWaJZpGPP
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पहली बार फिल्म एण्ड वीडियो प्रोडक्शन के क्षेत्र के टेक्निकल मेंबर द्वारा यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर "रिचवा क्रिएशन" के बैनर तले निर्मित पहली फिल्म सरकारी विद्यालय के वातावरण पर आधारित अब तक की सबसे बेहतरीन हिंदी शॉर्ट फिल्म "शिक्षक एक राष्ट्र निर्माता" का सफल प्रीमियर किया गया। रिचवा क्रिएशन के सभी सदस्य फिल्म निर्माण के तकनीकी क्षेत्र से जुड़े है। इस फिल्म में अभिनय भी इस ग्रुप के सदस्यों द्वारा ही किया गया है। इब्रॉन मंसूरी (निर्देशक), आमिर हमजा (लेखक), चंदन श्रीवास्तवा( कैमरामैन) राजकुमार (कैमरामैन), विजयेंद्र कुमार(वीडियो एडिटर) ने अभिनय के साथ साथ तकनीकी कार्य भी इन सभी सदस्यों द्वारा ही किया गया है। इस टीम के सदस्यों ने बताया की रिचवा क्रिएशन चैनल पर आगे भी आपको इसी तरह के मोटिवेशनल, कॉमेडी, सामाजिक सरोकार से जुड़े एक बढ़कर एक पारिवारिक फिल्म देखने को मिलेंगे।