शांतिपूर्ण रुप से तृतीय चरण का मतदान हुआ सम्पन्न.!
बलरामपुर से मोहम्मद खालिद की रिपोर्ट.!
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत् बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में तृतीय चरण का मतदान जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर एवं वाड्रफनगर में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। जिले में तृतीय चरण के मतदान में 03 बजे तक निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 73.80 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 68.37 प्रतिशत पुरूष एवं 79.34 महिला मतदाताओं की भागीदारी रही। प्रातः 7 बजे से ही मतदान केन्द्रों में मतदाताओं ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुये अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नये युवा मतदाताओं में अपने प्रतिनिधि चुनने तथा लोकतंत्र के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने हेतु गजब का उत्साह देखा गया। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग, वयोवृद्ध एवं महिला मतदाताओं द्वारा भी उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया