आगरा ब्रेकिंग
गोरेलाल जाटव बसपा से निष्कासित
बसपा सुप्रीमो मायावती ने गोरेलाल को पार्टी से निकला
पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का लगाया आरोप
अनुशासनहीनता के चलते गोरेलाल पर चला चाबुक
जिला अध्यक्ष विमल वर्मा ने जारी किया निष्कासन आदेश
मंडल कोऑर्डिनेटर समेत तमाम पदों पर रह चुके हैं गोरेलाल जाटव
बसपा सरकार में एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष भी रहे थे गोरेलाल
पिछले 5 वर्षों से आगरा मंडल में संभाल रहे थे बसपा की कमान
* सम्वाददाता-मानवेंद्र सिंह *