logo

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत भोरगढ़ मैं संपन्न हुआ।

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ 13/2/2025 को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ पी आर चंदेलकर (प्राचार्य पी.जी कॉलेज), श्री वेद प्रकाश कटरे (ज.भा. स.अध्यक्ष) श्री विनय जायसवाल (समाजसेवी) श्री देवेंद्र बरेवार (सरपंच भोरगढ़) श्री राजू रामटेक (सचिव) एवं अध्यक्षता श्री के. एल. हिवारे प्राचार्य शास.महा. खैरलांजी द्वारा किया गया शिविर के दूसरे दिन 14/ 2 /2025 *डिजिटल इंडिया एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020* विषय पर बौद्धिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राकेश बनोटी (पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत खैरलांजी) श्री सत्यवान बघेले प्राचार्य , विशिष्ट अतिथि नवीन कोरट, डॉ. उमेश सिंह कुशवाहा ,श्री सुरेंद्र बडीचार्य ,तथा अध्यक्षता श्री समीम सर द्वारा की गई कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे । अतिथियों ने डिजिटल इंडिया एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तृत चर्चा की और बहुमूल्य जानकारी से अवगत कराया शिविर के तीसरे दिन 15 /2/ 2025 बौद्धिक सत्र का विषय *महिला सशक्तिकरण* रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती केसरबाई बिसेन सभापति स्वास्थ्य विभाग, श्रीमती सुनीता बाहेटवार जिला पंचायत सदस्य विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अलका हिरकने, श्री रोहिणी देवी पटले तथा अध्यक्षता श्री पूनम गुप्ता के द्वारा की गई कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में मंचासिन अतिथियों ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखें। चौथे दिवस पर 17 /2 /2024 बौद्धिक कार्यक्रम *आत्मनिर्भर भारत एवं योग जागरूकता* पर अतिथियों ने अपने विचार साझा किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आर आर पांडे एसडीएम वारासिवनी डॉक्टर आशीष पारधि डायरेक्टर जटाशंकर पैरामेडिकल ,डॉक्टर राजेश बिसेन डायरेक्टर उत्कर्ष पैरामेडिकल विशिष्ट अतिथि डॉ उमेश कुशवाहा डॉक्टर अशोक टैंभूरने तथा अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य श्री के एल हिवारे द्वारा की गई ।शिविर के पांचवें दिन 18 /2/ 2025 को *नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य जागरूकता* विषय पर बौद्धिक सत्र की शुरुआत की गई मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री दुर्गा प्रसाद लिल्हारे , उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, डॉक्टर कल्पना सेंडे, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कमल लिल्हारे स्वास्थ्य विभाग श्री राजेश डोहरे, देवेंद्र बरेवार एवं ग्राम पंचायत भोरगढ़ के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे इस सत्र में नशा मुक्ति पर आधारित शानदार नुक्कड़ नाटक का मंचन सुरेंद्र बडीचार्य , महेश लिल्हारे व महेंद्र ढवरे द्वारा किया गया |कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री आईपी सलामे द्वारा की गई । छठवें दिवस का विषय *बाल संरक्षण एवं यातायात सुरक्षा* दिनांक 19/ 2/ 2025 को रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री प्रफुल्ल बिसेन अध्यक्ष ज. भा. स. वारासिवनी ,श्री वीरू भंडारकर ,सुरेंद्र बडीचार्य समाजसेवी ,श्री कृष्णा पराते राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी,विशिष्ट अतिथि श्री शिवगिरी गोस्वामी बाल संरक्षण अधिकारी, श्री राम सिंह पटेल थाना प्रभारी खैरलांजी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री के एल हिवारे प्राचार्य उपस्थित रहे ।श्री राम सिंह पटेल सर द्वारा आज के विषय पर बहुत ही विस्तृत और गहन चर्चा की गई दिनांक 20/ 2 /2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का समापन समारोह किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरव सिंह पारधि विधायक कटंगी उपस्थित रहे विधायक महोदय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स से पर्यावरण जागरूकता महिला सशक्तिकरण जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और बच्चों को विस्तृत जानकारी दी।

महाविद्यालय के प्राचार्य श्री के.एल.हिवारे सर का सात दिवसीय विशेष शिविर को सम्पन्न कराने में समय समय पर उचित मार्गदर्शन दिया गया। ग्राम पंचायत भोरगढ़ सरपंच श्री देवेंद्र बारेवार और सुरेंद्र बडीचार्य (समाज सेवक) का सहयोग शिविर के प्रारंभ से अंत तक अनवरत बना रहा। राष्ट्रीय सेवा योजना टीम के सदस्य कार्यक्रम अधिकारी श्री रोहित कुमार पांडे सदस्य श्री वीरेंद्र कुमार पटले श्रीमती पूनम गुप्ता ,पल्लवी ठवकर, सुनील कुमार देवारे सहित कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि माननीय गौरवसिंह पारधि महाविद्यालय का समस्त स्टाफ गांव के गण मान्य नागरिक एन एस एस वालंटियर सभी शिविर के समापन समारोह में उपस्थित रहे ।शिविर के सातों दिन मंच का सफल संचालन वीरेंद्र पटले सर के द्वारा किया गया ।

121
3287 views