logo

जोधपुर गांधीधाम एक्सप्रेस का रानीवाड़ा में ठहराव दिया जाए

रानीवाड़ा जालौर //जोधपुर- गांधीधाम सुपरफास्ट अब दैनिक रूप से चलेगी
यह गाड़ी कोरोना से पहले रानीवाड़ा रुकती थी। उसके बाद से रानीवाड़ा को छोड़कर सब स्टॉपेज शुरू कर दिए गए, पर रानीवाड़ा अभी भी इसका स्टॉपेज बंद है।
रानीवाड़ा की जनता की और जोधपुर रेल मंडल से निवेदन कई बार किया गया है कि गाड़ी का स्टॉपेज पुनः शुरू करावे जिससे की रानीवाड़ा और आस पास के गावों के लोगो को इनका लाभ मिल सके इस गाड़ी से रानीवाड़ा से पाटन अहमदाबाद आदि की यात्रा कर सके कियोकि यह के लोगो को अहमदाबाद रोज आना जाना पड़ता है

48
5589 views