ग्राम पंचायत छा बरियों का नया गांव में जॉब कार्ड धारकों के साथ हो रही तकनीकी खराबियों को लेकर वार्ड पंच नंदलाल नागर ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
तहसील हिंडोली के ग्राम पंचायत छाबरियों का नया गांव में जॉब कार्ड धारकों के साथ हो रहे गलत सी डी ग यानी तकनीकी खामियां या यूं कहे कि कर्मचारियों के द्वारा जानबूझकर सी डी ग गलत किए जाने के कारण पंचायत के जॉब कार्ड धारकों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है जॉब कार्ड में एकरूपता नहीं होने के कारण जॉब कार्ड धार को नहीं तो मजदूरी मिल पा रही है व नहीं पीएम आवास का आवेदन कर पा रहे हैं जिनके कारण मजदूरों के साथ हो रहे अन्या य को लेकर वार्ड पंच नंदलाल नागर ने जिला कलेक्टर महोदय को तकनीकी खामियों को दुरुस्त किए जाने की मांग की गई वह संबंधित कर्मचारी को सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई