logo

घांची समाज में उत्साह

पाली - सूरजपोल चौराहे पर शाम 7:15 बजे मदन जी राठौड़ (भाई साहब) दूसरी बार राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम श्री क्षत्रीय घाँची युवा महासभा के द्वारा रखा गया जिसमें पूर्व महापौर रेखा राकेश जी भाटी महासभा के अध्यक्ष योगेश सोलंकी, उपाध्यक्ष जितेंद्र पवार, सचिव सुरेश परिहार, कोषाध्यक्ष दीपक देवड़ा, gcc अध्यक्ष प्रकाश पवार, कालू पवार ,कमल सोलंकी, चंद्रप्रकाश बोराणा, अर्जुन राठौड़ ,सनी भाटी , पारस देवड़ा प्रकाश पवार अशोक अनिल सोलंकी काफी संख्या में समाज बंधु एकृति हुए एवं सूरजपाल पर भव्य आतिशबाजी की एवं मिठाई वितरित की समाज की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन कर नारे लगाए।

142
6865 views