logo

आरकेबी फांउडेशन, अन्नपूर्णा ट्रस्ट आदि द्वारा बालाजी मंदिर व शनिधाम के संस्थापक, निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर महंत श्री महेन्द्र दास जी का हुआ भव्य स्वागत

मेरठ । ऐतिहासिक और धार्मिक जनपद मेरठ से पूर्व में बड़े बड़े प्रसाशनिक अधिकारी और राजनेता खुब बने लेकिन अखाड़े के महामंडलेश्वर की उपाधि पहली बार बालाजी मंदिर और शनिधाम वेस्ट एडं रोड के संस्थापक महंत महेन्द्र दास जी महाराज के रूप में मिली इस उपलब्धि को लेकर समाज के धार्मिक और जागरूक नागरिक उत्साहित है और सब अपने अपने तरिकें से महंत जी को बधाई और शुभकामनांए दे रहे है। आज निरमोही अखाड़े के महामंडलेश्वर के रूप में अपने गृह जनपद पहुंचे महंत महेन्द्र दास जी का भव्य स्वागत और सम्मान शहर वासियों द्वारा किया गया।


सांय 4 बजें समाजसेवी संगठन आरकेबी फांडडेशन, अन्नपूर्णा ट्रस्ट सोशल मीडिया एसोसिएशन की तरफ से उप्र सनातन धर्म परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मठ मंदिर सुरक्षा समिति के मंडलीय अध्यक्ष 108 श्री शनिपीठाधीश्वर श्री महंत महेन्द्र दास जी का बाला जी मंदिर वेस्ट एडं रोड में पहुंचकर मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य अंकित बिश्नोई, अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक ब्रजभुषण गुप्ता, कौमी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा व व्यापारी नेता संदीप गुप्ता ऐल्फा, आॅल इंडिया न्यूज पेपर्स एसोसिएशन आईना के संस्थापक दैनिक केसर खुशबू टाईम्स के सम्पादक रवि कुमार बिश्नोई, वेस्ट एंड रोड व्यापार संघ के श्री विजय भाटिया, अजय चड्डा, सुभान संजय प्रकाश, सरदार सरबजीत सिंह बाॅबी, सचिन कंसल, जतिन कंसल, एक्टर कबीर सिंह व चैधरी यशपाल सिंह आदि द्वारा पुष्प मालाएं पहनाकर और शाॅल उड़ाकर महंत महेन्द्र दास जी का सम्मान कर उनका आर्शीवाद लिया गया।
बताते चले की बालाजी मंदिर और शनिधाम मंदिर के संस्थापक महंत जी द्वारा सचिन कंसल, नीतिन बालाजी, जतिन कंसल और मानस कंसल आदि के सहयोग से समाज सेवा और गौउ सेवा के कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जाती और कोरोना काल में भी बालाजी परिवार के सहयोग से महंत जी द्वारा जरूरत मंदों को पानी, सूखा राशन और भोजन उपलब्ध कराने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायी गयी।


स्मरण रहे की महंत जी द्वारा धार्मिक पाखंड फैलाने वालांे का हमेशा विरोध कियाजाता है और अपने भक्तों को सही मार्ग पर चलने का संदेश पिछले लगभग 4 दशक से दिया जा रहा है।


माननीय पदमश्री चैधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति डाॅ. रविन्द्र कुमार, रिश्तों का संसार के संचालक व आईमा न्यूज के संस्थापक श्री महेश शर्मा, काली पल्टन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष आईएमए यूपी के प्रेसीडेंट डाॅ. एमके बंसल एवं विद्या नाॅलि पार्क के चेयरमेन श्री प्रदीप जैन, लालारामानुज दयाल वैश्य बाल सदन के मंत्री श्री हर्षवर्धन विट्टन एडवोकेट, राजनेता राजकेसरी, रेड्रक्रांस सोसाईटी के पूर्व चेयरमेन श्री अजय मितल आदि ने भी महंत जी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

126
14672 views