logo

मनाली के निजी होटल में एक व्यक्ति ने फंदा लगा कर दी अपनी जान –

प्रेम, मनाली
मनाली के एक निजी होटल में व्यक्ति ने फांसी लगा कर अपनी जान गंवा दी। प्राप्त सूचना के अनुसार डाबे राम का चचेरा भाई राम किशोर (40) पुत्र पूर्ण चंद गांव धार डाकघर चेहनी तहसील बंजार जिला कुल्लू जो मनाली के एक निजी होटल में कुक का कार्य करता था। बीती रात उस की पत्नी ने उसे कई फोन किए। फोन न उठाने की सूरत में राम किशोर का परिवार होटल आया। और तालाश जारी की। और इस की सूचना राम किशोर के पिता व भाई राजिंदर को दी गई। पुलिस के अनुसार पिता व भाई की मौजूदगी में होटल में निरीक्षण किया गया। तो राम किशोर की लाश होटल की लॉन्ड्री की रिहाइश पर लगी कील से रस्सी का फंदा लगा कर लटकी दिखाई दी।

पिता व भाई की मौजूदगी में लाश का पुलिस द्वारा निरीक्षण किया गया। राम किशोर के गर्दन पर फंदे के निशान के अलावा कोई निशान नहीं मिले। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मृतक के पिता और भाई के अनुसार बयान कलमबद्ध किए गए हैं। इन के परिवार ने किसी पर भी शक शुभा जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लाश को मनाली शव गृह में भेज दिया है

0
0 views