logo

जिला पंचायत चुनाव में पूर्व विधायक, फौजी, जनप्रतिनिधि भी हैं प्रत्याशी*

*जिला पंचायत चुनाव में पूर्व विधायक, फौजी, जनप्रतिनिधि भी हैं प्रत्याशी*

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 22 फरवरी 2025/सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के विकासखंड सारंगढ़ में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 5, 6,7, 8, 9 में 23 फरवरी को चुनाव होगा। क्षेत्र क्रमांक 5 में पूर्व विधायक कामदा जोल्हे छाता छाप में, पूर्व जनप्रतिनिधि बैजन्ती नंदू लहरे उगता सूरज छाप में, वंदना मनोज लहरे गाड़ी छाप में, फिरतीन बाई भारती पतंग छाप में, अरविंद संतोषी खटकर दो पत्ती छाप में प्रत्याशी हैं। वहीं क्रमांक 6 में खुराना ललिता रामदास खुराना दो पत्ती छाप में, लता लक्ष्मे उगता सूरज छाप में, शशि मंगल महेश पतंग छाप में, सोनिया दुर्गेश अजय छाता छाप में, विभुति हरिनाथ खूंटे गाड़ी छाप में प्रत्याशी हैं। क्रमांक 7 में बिनोद भारद्वाज दो पत्ती छाप में, नंदराम कुर्रे उगता सूरज छाप में, पूर्णिमा मनहर पतंग छाप में, टुकेश्वर सोनी छाता छाप में प्रत्याशी हैं। क्रमांक 8 में डॉ. हरिहर कुमार जायसवाल दो पत्ती छाप में, मोहन पटेल उगता सूरज छाप में, सैनिक परमेश्वर यादव (रिटायर फौजी) पतंग छाप में, तेजराम चौहान छाता छाप में प्रत्याशी हैं। क्रमांक 9 में पूर्व जनप्रतिनिधि अरुण मालाकार दो पत्ती छाप में, बसंती जायसवाल उगता सूरज छाप में, वासु हेमंत पतंग छाप में, भारत सरकार के अर्द्धसैनिक बल के भूतपूर्व सैनिक पदमलोचन सिदार छाता छाप में, पूर्व जनप्रतिनिधि संजय भूषण पांडेय (पांडेय महाराज) हावड़ा और बेलचा छाप में प्रत्याशी हैं।

26
901 views