logo

"बड़े ही धूमधाम के साथ इस बार भी महाशिवपात्रि पर भगवान शिवजी की बारात बड़े ही धूमधाम से निकालने की हो रही जोरों पर तैयारी" "उमेश कन्नौजिया" कि रिपोर्ट:

रसडा/बलिया: क्षेत्र के नफरेपुर प्राचीन श्री श्री 1008 बाबा बटेश्वर महादेव मंदिर से शिव रात्रि 26 फरवरी के दिन 2:बजे से शिव बारात बड़ी ही धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। वही श्री श्री 1008 बाबा बटेश्वर धाम के व्यवस्थापक पंडित राजेश तिवारी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की ओर से शिव बारात गाजे बजे के साथ निकाली जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त गण शामिल रहेंगे। नफरेपुर मार्ग से शुरू हुई बरात की अगुवाई व्यवस्थापक पंडित राजेश तिवारी करेंगे जो की बारात नफरेपुर से शुरू होकर मठिया कलना नगपुरा टीकादेवरी होते हुए महेंद्र सिंह चौराहा पुन: नफरेपुर मंदिर तक प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम को रुद्राभिषेक भी किया जाएगा और अगले दिन 27 फरवरी शाम को 5 वजे से प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण प्रसाद ग्रहण करेंगे।

8
199 views