logo

पुलिस थाना ताल पर व्यापारी महासंघ ताल द्वारा बिदाई और सम्मान समारोह आयोजित

ताल:- रतलाम जिले के पुलिस थाना ताल पर पुलिस थाना ताल से निवृत मान नगर निरीक्षक श्री पतिराम डाबरे का पुलिस थाना नामली स्थानांतरित होने पर एवं श्री सहायक उप निरीक्षक श्री रमेश चंद्र बंबोरिया का बरखेड़ा कला स्थानांतरित होने पर बिदाई समारोह आयोजित किया गया,साथ ही नवागत नगर निरीक्षक श्री विक्रम सिंह जी चौहान नामली से पुलिस थाना ताल पर पदस्थ होने पर स्वागत किया गया गया उक्त कार्यक्रम व्यापारी महासंघ द्वारा पुलिस थाना ताल पर आयोजित किया गया उक्त अवसर पर व्यापारी महासंघ के शिव नारायण सेठिया,नटवर सोनी,नरेंद्र भरघट, बंटी परमार,पुष्कर धनोतिया,अनमोल भरघट,विजय दसेड़ा,राहुल पांचाल, मनोज जैन भोला परमार सहित व्यापारी महासंघ के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।उक्त अवसर पर निवृत मान श्री डाबरे जी एवं श्री बंबोरिया जी का शाल साफा और श्री फल के साथ बिदाई दी गई साथ ही श्री चौहान साहब का नगर निरीक्षक के पद पर ताल थाने पर शाल और साफा बांध कर स्वागत किया गया।

50
2645 views