एक कदम स्वच्छ एंव सुन्दर कि और अग्रसर होता हुआ। ग्राम पंचायत बड़ोदिया
एक कदम स्वच्छ एंव सुन्दर कि ओर एक प्रेरणादायक पहल है। जो ग्राम पंचायत बड़ोदिया मे स्वच्छता ओर सुन्दरता को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है इस पहल के अन्तर्गत आज ग्राम पंचायत बड़ोदिया मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमल जी यादव अमझेरा के प्रयास से नयापुरा मोहल्ले तरफ मेन रोड की नाली वार्ड क्रमांक 8 से वार्ड क्रमांक 13 तक, दिनेश जी गुमान के घर से रमेश जी झाला के घर तक बनने वाली है। नई नाली का पेसा एक्ट समिति के अध्यक्ष घेवर जी मुणिया, जल समिति के अध्यक्ष भाई रवि जी चावड़ा, युवा साथी अशोक जी पाटीदार एंव गांव के युवा साथियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत बड़ोदिया के उपसंरपच जीवन पाटीदार द्वारा कार्य का पूजन कर निर्माण कार्य चालू किया गया आओ हम सब मिलकर नाली निर्माण मे ग्राम पंचायत को अपना सहयोग दे, जिससे आने वाले समय में हम सब मिलकर अपने गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाकर सरदारपुर तहसील की नंबर 1, ग्राम पंचायत बना सके। इस कार्य कि ग्रामीणो ने सहराना कि तथा ग्राम पंचायत संरपच विक्रम खराड़ी, उपसरपंच जीवन पाटीदार, समस्त पंचायत सदस्य को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया