logo

जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में दिन प्रतिदिन जीवन रैक्षा संबंधी जानकारी दी जा रही है।

रिपोर्टर नितिन वर्मा नूंह

नूंह।जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस सोसाइटी नूंह विश्राम कुमार मीणा के कुशल मार्गदर्शन एवं सचिव महेश गुप्ता की देखरेख में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी नूंह द्वारा जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय कन्या महाविद्यालय सालाहेड़ी के परिसर में आयोजन किया जा रहा है। सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में जिले के विभिन्न कॉलेज पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, तावडू, बिस्सर अकबरपुर एवं सालाहेडी के करीब 110 छात्र एवं छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण में दिन प्रतिदिन जीवन रक्षा मुहिम से संबंधित विषयों मुख्यत स्वैच्छिक रक्तदान, सड़क सुरक्षा नियमों की पालना, सी पी आर तकनीकी की जानकारी, नशा छोड़ो बोतल तोड़ो परिवार जोड़ो, टी बी जागरूकता, एच आई वी एड्स जागरूकता, दहेज प्रथा, बल विवाह बंद करो अभियान, पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ आदि विषयों पर जागरूक किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने सभी प्रतिभागियों को बेसिक फर्स्ट एड, सी पी आर तकनीकी, बेहोश को होश में लाना, हर्ट अटैक के दौरान पीड़ित को
ट्रांसपोर्ट करने की तकनीकी बारे जागरूक किया। उसके उपरांत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा मुहिम के तहत ट्रैफिक पुलिस नूंह के इंस्पेक्टर सुखबीर, अब इंस्पेक्टर एवं जिला कोऑर्डिनेटर बाबू लाल, सब इंस्पेक्टर सोमेश, एएसआई कमलजीत, एवं क्षेत्रिय परिवहन प्राधिकरण विभाग नूंह की टीम के इंद्रजीत सिंह, सुरेंद्र ने सड़क सुरक्षा नियमों की पालना हेतु जागरूक किया। जिला कोऑर्डिनेटर बाबू लाल ने मुख्यतः शराब पीकर या किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ लेकर वाहन ना चलाने, नाबालिग से वाहन ना चलवाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, आपातकाल वाहन को तुरंत रास्ता देने, आपातकाल नम्बरों के बारे जागरूक किया। उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय चालक के साथ बैठी सवारी को भी हेलमेट, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। वाहन चलाते हुए वाहन निर्धारित लेन में लो-हाई बीम का इस्तेमाल करते हुए चलाएं तथा ओवरस्पीड, ओवरलोड वाहन बिलकुल न चलाएं। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने हरियाणा एवं तेलंगाना राज्य में दुर्घटना पीड़ित को सरकार के द्वारा अधिकतम 15 हजार तक का कैशलेश इलाज हेतु पायलट योजना के बारे में विस्तार जागरूक किया। इस प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन में कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ गीतिका, डॉ संजय कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर प्रीति, आदिती भोला, तेजपाल सिंह, मनिंदर कुमार, अजहरुद्दीन, शमीम अहमद, नरेश कुमार, नितिन वर्मा, अक्षय कुमार का काफी योगदान रहा। इस अवसर सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना हेतु शपथ भी कराई गई।

1
340 views