logo

राजस्व कर्मचारी रवि कुमार और उनके दलालों ने मचा रखी है लूट। नहीं है कानून और प्रशासन का डर।

अररिया। अररिया जिला अंतर्गत जोकीहाट अंचल के चौकता टेक्नी के हलका राजस्व कर्मचारी रवि कुमार ने अपने दलालों के माध्यम से लूट मचा रखी है। रवि कुमार और उनके दलाल मोटेशन के लिए पेपर लेने से पहले पैसे ले लेते हैं ।इन्होंने रेट बंद रखा है कम से कम 15000. आपकी जमीन दो डेसिमल हो या दो एकड़ उससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं। इन्होंने लोगों को धमका रखा है कि यदि हमारी शिकायत कहीं पर किया तो हम तुम्हारी जमीन खत्म कर देंगे फिर शिकायत करते रहना। पीड़ित लोगों में छोटे किसान, गरीब, मजदूर और पंजाब लुधियाना में काम करने वाले गरीब लोग हैं । हालांकि पीड़ितों में सभी समुदाय के लोग हैं लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोग ज्यादा हैं। रवि कुमार और उनके दलाल मिट्ठू यादव के खिलाफ पहले भी शिकायत की जा चुकी हैं लेकिन इनके खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

0
0 views