एसबीआई क्रेडिट कार्ड का नया घोटाला
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने एसबीआई का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किया है, लेकिन बिल भुगतान की तिथि 4 मार्च है और उस तिथि से पहले ही उसे एसबीआई की तरफ से कई तरह के परेशान करने वाले कॉल और मैसेज के जरिए डराया-धमकाया जा रहा है। उसे पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाने की धमकी दी जा रही है। इन दिनों ग्राहकों को डराने-धमकाने की घटनाएं खूब देखने को मिल रही हैं। आरबीआई की नजरों से इन घटनाओं को नजरअंदाज करके ग्राहकों को समय से पहले भुगतान करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।