ग्राम पंचायत गोपालपुरा का गांव राम खेड़ी प्रानेड़ा रोड पुलिया निर्माण घटिया सामग्री सरकारी फंड में घोटाला
ग्राम पंचायत गोपालपुरा का गांव खेड़ी शंकर से प्रानेड़ा रोड पर गांव राम खेड़ी वहां पर पूर्व सीसी रोड बना हुआ था सीसी रोड पर रपट बनी हुई थी इस रपट पर दो दीवार बना कर पुलिया निर्माण कर सरकार स्वीकृत राशि में घोटाला स्वीकृत राशि 22 लाख रुपए पूर्व सीसी सड़क बनी हुई थी वहां पर उसी जगह पर पुलिया निर्माण कर सरकारी धन राशि में गड़बड़ी पुलिया निर्माण में कुल लागत 5 लाख से अधिक नहीं है और वहां पर 22 लाख रुपए स्वीकृत राशि मिली ठेकेदार को । निर्माण की पीडब्ल्यूडी विभाग का कहना है जो उसमें लागत आएगी वही भुगतान किया जाएगा निरीक्षण किया गेर लाभकारी संगठन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं न्याय एवं अधिकार समिति जिला सचिव जिला अजमेर (केकड़ी)