logo

फसल की आड़ में अवैद्य अफीम की खेती पर उदयपुर पुलिस की कार्यवाही

उदयपुर जिले के गोगुन्दा पुलिस ने दो जगह पर अवैध अफीम की खेती के खिलाफ कारवाही करते हुए। 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर । करीब 225 किलोग्राम अवैध अफीम के पौधे जप्त किए है।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम एव धरपकड़ अभियान, के तहत गोगुंदा थानाधिकारी माधव उपाध्याय आईपीएस प्रशिक्षु , के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र में पहली कार्यवाही मोरवल गांव में भंवर पूरी के यहां । जिसने अपने खेत में अवैध अफीम की खेती कर रखी है । जिस पर मोके पर कार्यवाही करते हुए कुल 130 किलोग्राम अवैध अफीम के हरे पोधों को 11 कटटो में जप्त किया गया । व आरोपी भंवर पुरी को गिरफतार किया।
वही दूसरी कारवाही भीम कुण्ड सोलारिया के पिछे पहाडी में पहुँच कर, खेत में उगे हुऐ अफिम के पौधे पर कार्यवाही करते हुऐ कुल 95 किलोग्राम अवैध अफीम के हरे पौधों को 7 कट्टो में जप्त किया । और मौके से बस स्टेण्ड गोगुन्दा निवासी प्रकशानन्द उर्फ प्रकाश कुमार, सोहन सिंह राजपुत और गोगुन्दा निवासी लक्ष्मण सिंह राजपुत को गिरफतार किया। हम आपको बता दे कि पुलिस थाना गोगुन्दा सर्कल में पहली बार अफिम की खेती करने वालो के खिलाफ प्रशिक्षु आईपीएस माधव उपाध्याय ने बढ़ी कार्यवाही की है।

0
0 views