मुझे अफसोस है इतना बड़ा संगठन होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है मेरे द्वारा लिखे गए पत्र पर
दिल्ली पुलिस के द्वारा पत्रकार सलमान थानवी संवाददाता उत्तर पुर्वी दिल्ली के साथ पुलिस अधिकारियों ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया है और काफी बुरी तरह से घटना को अंजाम दिया है लेकिन हमारे संगठन ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की और नहीं कोई शमन दिया गया है पुलिस को। अफसोस है मान्यवर आप से उम्मीद हैं इस बार लिखने पर कुछ जवाब आएगा 8860925019