logo

उत्तर प्रदेश में RTI पोर्टल पर जनसूचना अधिकारियों का मोबाईल नम्बर ही ग़लत,सम्पर्क करने पर बिहार के व्यक्ति बोला मुझे फोन कर परेशान मत करो !

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 (RTI) के अंतर्गत सूचना मांगा भी कठिन हो रहा है,मामला उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित RTI ऑनलाइन पोर्टल से जुड़ा है,RTI कार्यकर्ता नौशाद अली ने उत्तर प्रदेश के गृह विभाग से सूचना चाही थी,आवेदन करने के निर्धारित समयावधि के बाद भी सूचना नही दी गयी,जिज़के बाद आवेदन ने प्रथम अपील की,लेकिन फिर भी सूचना नही दी गयी,इसके बाद अपीलार्थी नौशाद अली ने प्रथम अपीलीय आवेदन की स्थिति जांची जिसमे दिए जनसूचना अधिकारी के फोन नम्बर पर बार तो नम्बर बिहार के किसी व्यक्ति से बार हुई उसने बताया कि 2 वर्षों से हजारों फोन और मैसेज इस नम्बर पर मुझे प्राप्त हो रहे है मैं जवाब देते देते परेशान हो गया हूं पता नही किसने कैसे मेरे मोबाईल नम्बर को उत्तर प्रदेश RTI पोर्टल पर अपलोड कर दिया।

0
0 views