logo

झराखण्ड में सहारा समूह के घोटालों की जांच के लिए कार्यशालआयोजित की गयी,पीड़ितों को हर सम्भव मदद की जाएगी-DGP अनुराग गुप्ता

झराखण्ड राज्य की सरकार सहारा इंडिया से पीड़ितों को न्याय दिलाने का हर सम्भव प्रयास कर रही है है झराखण्ड में सहारा इंडिया के खिलाफ दर्ज कांडों के अनुसंधान की समीक्षा डीजीपी अनुराग गुप्ता के नेतृत्व में की गयी,पुलिस मुख्यालय सभागार में समीक्षा के क्रम में डीजीपी द्वारा सहारा समूह द्वारा की गयी संबंधित लंबित कांडों में त्वरित गति से अनुसंधान करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने का सार्थक प्रयास करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अनुसंधान के क्रम में अनुसंधानकर्ता आधुनिक तकनीक और डेटा विश्लेषण उपकरणों का प्रयोग कर अधिक से अधिक साक्ष्य जुटाएं। साथ ही कांडों के पीड़ितों द्वारा उपलब्ध कराये गये साक्ष्य का गहराई से विश्लेषण कर दोषियों पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने एवं पीड़ितों को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करें,बताते चले कि सहारा समूह के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे विश्व भारती जनसेवा संस्थान (NGO) पीड़ितों की ओर पैरवी कर रहा है।
बैठक में एडीजी प्रशिक्षण सुमन गुप्ता,आईजी सीआईडी असीम विक्रांत मिंज,एएसपी सीआईडी दीपक कुमार व सीआईडी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे

0
0 views