logo

भारतीय युवामोर्चा हैदराबाद शहर अध्यक्ष के नेतृत्व एवं शिवाजी महाराज वीर सेना के तत्वावधान में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती गोशामहल जामबाग, हैदराबाद में बहुत ही भव्यरूप से आयोजित...

भारतीय युवामोर्चा हैदराबाद शहर अध्यक्ष श्री नीतिन नांदकर के नेतृत्व व शिवाजी महाराज वीर सेना के तत्वावधान में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती बडे ही भव्यता से मनाई गई.
इस अवसर पर हैदराबाद शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने, कई भाजपा नेताओं तथा पदाधिकारीयों ने इस भव्य कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दि.
इस कार्यक्रम से मुख्यरूप से हैदराबाद के कयी हिंदुत्ववादी नेता, गौरक्षकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया व इस मंच से अपने अपने विचार प्रकट किये.
कार्यक्रम के शुरुआत में शिवाजी महाराज के बैनर लगाने पर प्रशासनिक आपत्ति की गई जिसके बाद नितिन नांदकर ने इसका कडा विरोध दर्शाते हुये यहां की कांग्रेस सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों को आडे हाथों लिया जिससे कि कुछ समय के लिये स्थिति गरमागयीं एवं नितिन जी के कार्यकर्ताओं की भीड जमा होते हुये व नितिन नांदकर के कडे तेवर देखते हुये आखिरकार अपना पक्ष पीछे लिया व हैदराबाद गोशामहल चौराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य बैनर लगाया गया.
इस कार्यक्रम में जन सैलाब देखने मिला व नितिन नांदकर ने सभी को धन्यवाद देते हुये इसी प्रकार हिंदुओं की एकता बरकरार रखने को कहते हुये छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा को फूल अर्पित कर आरती की व कार्यक्रम का समापन किया गया.
आपको बता दे कि नितिन नांदकर बहुत समयकाल से भाजपा से जुडे हुये है और इन्होंने भाजपा में विविध स्तर पर अपनी सेवाएं दी है एवं वर्तमान में वो भाजयुमो हैदराबाद शहर गोलकोंडा जिला के अध्यक्ष पद पर मनोनीत है.
भाजपा व गोशामहल जामबाग की जनता इनको भविष्य का भाजपा का प्रबल व मजबूत चहरा मानती है.

29
3101 views