
निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय बरवाटोला व आरंगपानी द्वितीय मिला बंद
खंड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण में देखी एमडीएम व शिक्षा की गुणवत्ता
म्योरपुर संवाददाता अहमद राजा
रेणुकूट। खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर विश्वजीत कुमार ने शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का ताबड़तोड़ निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता एवं अन्य अभिलेखों व बच्चों के मिड डे मिल संबंधित जानकारी देखी।
जानकारी के अनुसार बीईओ विश्वजीत कुमार सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय बरवाटोला का सुबह सवा नौ बजे निरीक्षण करने पहुंचे। जहां विद्यालय बंद था, बाहरी गेट पर ताला लगा था। प्रभारी प्रधानाध्यापक अजहरूद्दीन, शिक्षामित्र विजय लक्ष्मी, अंजू देवी अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय आरंगपानी द्वितीय 9 बजकर 25 मिनट पर पहुंचे तो बंद था, प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार अनुपस्थित रहे। सहायक अध्यापिका वर्षा राय बाल्यकाल अवकाश पर थी। बीईओ जब प्राथमिक विद्यालय आरंगपानी प्रथम में 9:50 पर पहुंचे तो वहाँ प्रार्थना हो रहा था। नामांकन 83 के सापेक्ष 56 बच्चे उपस्थित थे। प्रभारी प्रधानाध्यापक बेद प्रकाश राय व शिक्षामित्र हरदेव उपस्थित थे। इन लोगों को निर्देशित किया गया कि समय से प्रार्थना कराते हुए शिक्षण कार्य कराया जाए।सहायक अध्यापक अशरफ सिद्दकी 17 फरवरी से बिना किसी सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चागा का निरीक्षण 10:20 बजे किया गया जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार शिक्षण कार्य कर रहे थे। नामांकन 178 के सापेक्ष 135 बच्चे उपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय समर टोला में समस्त अध्यापक उपस्थित मिले और शिक्षण कार्य कर रहे थे। नामांकन 64 के सापेक्ष 54 बच्चे उपस्थित पाए गए, यहां का शैक्षिक स्तर बहुत ही अच्छा था कक्षा एक के बच्चे प्रिंट रिच मैटेरियल व किताबें धड़ल्ले से पढ़ रहे थे। विद्यालय निपुण होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के अध्यापक राम नरेश एवं अजय कुमार की तारीफ की गई एवं आगे भी इसी तरह कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। प्राथमिक विद्यालय सुपाचूआ में नामांकन 174 के सापेक्ष 123 बच्चे उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक अबुल कैश, सहायक अध्यापक रंजना व अनुदेशक सौरभ सिंह शिक्षण कार्य कर रहे थे। यहां का शिक्षण स्तर अच्छा पाया गया । प्राथमिक विद्यालय पोखरा टोला में महेंद्र कुमार शिक्षण कार्य कर रहे थे। नामांकन 62 के सापेक्ष 50 बच्चे उपस्थित थे। प्रभारी प्रधानाध्यापक राम गोविंद सिंह 17 फरवरी से चिकित्सीय अवकाश पर हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी अनुपस्थित अध्यापक, शिक्षामित्र के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी को निर्देशित किया कि पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य किया जाए।समय से विद्यालय खोला एवं बंद किया जाए अपने कार्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, बच्चों के शिक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों की जवाबदेही तय की जाएगी।