मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने पीएम पोषण योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर जिला पंचायत डिंडोरी को प्रदान किया प्रशंसा पत्र
मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने पीएम पोषण योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर जिला पंचायत डिंडोरी को प्रदान किया प्रशंसा पत्र
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण में माह जनवरी, 2025 के खाद्यान्न के उठाव में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए जिला पंचायत डिण्डोरी द्वारा शत-प्रतिशत खाद्यान्न उठाव कर, उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। आपके द्वारा योजना के प्रदर्शन में सराहनीय योगदान किया गया है।
अतः विभाग की ओर से जिला पंचायत डिण्डोरी में पीएम पोषण अंतर्गत कार्य कर रहे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए, आशा की जाती है कि भविष्य में भी आप सभी इसी निष्ठा एवं समर्पण भावना से विद्यार्थियों के लिए पीएम पोषण के संचालन में उत्कृष्ट कार्य करेंगे। इसी आशय के साथ मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिला पंचायत डिंडोरी को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है ।