राजगढ़ जिला चूरू ( राज ) स्वामी धर्मशाला ढींढाल मोड़ पर स्थित में इन्नमा ऑर्गेनाईजेशन द्वारा किया गया पौधा रोपण
स्वामी धर्मशाला ढींढाल मोड़ पर स्थित में इन्नमा ऑर्गेनाईजेशन द्वारा पौध रोपण किया गया। प्रभु दयाल स्वामी रिटायर्ड पीटीआई ने इन्नमा संस्था का आभार व्यक्त किया। पौध रोपण कार्य में इन्नमा संस्था के अध्यक्ष मकसूद अहमद चिश्ती,सचिव शहनाज अहमद,सलाहकार समिति अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन शेख,सदस्य तसलीम हुसैन पठान आदि का सराहनीय योगदान रहा।