समाजवादी पार्टी शासन काल के दौरान 2012 से 2017 तक के बजट में बहराइच के लिए मेडिकल कॉलेज, 220, 132, 33/11 kv, रोडवेज बस स्टैंड, किसान बाजार राजकीय गेस्ट हाउस अंडरग्राउंड केबलिंग महिला पॉलिटेक्निक आईटीआई ट्रामा सेंटर कई योजनाएं दी गई
2012 से 2017 तक के बजट में बहराइच के लिए मेडिकल कॉलेज, 220, 132, 33/11 kv, रोडवेज बस स्टैंड, किसान बाज़ार, राजकीय गेस्ट हाउस, अंडरग्राउंड केबलिंग, महिला पॉलीटेक्निक, ITI, सड़क, ट्रामा सेंटर जैसी कई जनहित योजनाओं के लिए अलग से प्रावधान हुआ।
दुखद है के इस बार भी बजट में उत्तर प्रदेश के सबसे पिछड़े जनपद में एक बहराइच को निराशा ही क्यों हाथ लगी।
क्या इसका जवाब बहराइच के भाजपा नेता देंगे?
समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव बाबू यादव ने भाजपा नेताओं से पूछा सवाल बहराइच को बजट में क्या मिला