logo

दुर्लभ प्रजाति का काला तेंदुआ मां दन्तेश्वरी के पहाड़ पर देखा गया

छुरिया- मां दन्तेश्वरी मंदिर के पहाड़ी पर दुर्लभ प्रजाति का काला तेंदुआ की चहल कदमी बनी हुई है । रोजाना दोपहर, शाम को वह पहाड़ के उंचे टीले पर बैठा नजर आता है । कुछ दिन पूर्व चंदैनीडीह के घने जंगलों में जंगली सूअर का शिकार भी किया था । जिसको लेकर वन विभाग अलर्ट होकर उसकी निगरानी कर रहे थे कि फिर दो दिन से दुर्लभ प्रजाति का काला तेंदुआ मां दन्तेश्वरी के पहाड़ पर बैठा दिखाई दिया है । हालांकि वन विभाग छुरिया इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है । जिसको लेकर नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों में फॉरेस्ट विभाग की कार्यशैली को लेकर नाराजगी व्याप्त है । बुधवार की दोपहर को भी मां दन्तेश्वरी मंदिर के पहाड़ पर तेंदुआ को देखा गया था । आज गुरूवार को शाम पांच बजे के आसपास पहाड़ी के चट्टानों पर काला तेंदुआ आराम करते हुए स्पष्ट देखा गया । जिस पर नगरवासियों की नजर पड़ गई और दुर्लभ प्रजाति के तेंदुए को देखने भीड़ उमड़ पड़ी है । वहीं मां दन्तेश्वरी मंदिर के आसपास निवासरत् वार्डवासियों में वन्यजीव के होने से दहशत का माहौल है । और आमजन अपने एवं पालतु मवेशियों की सुरक्षा को लेकर डरे और सहमे हुए हैं । वनविभाग की लापरवाही को लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है ।

सोशल मीडिया में अफवाहों का जोर

बीते एक सप्ताह से सोशल मीडिया में मां दन्तेश्वरी मंदिर के पहाड़ पर ब्लैक पैंथर तो कभी चट्टान पर बैठे तेंदुए की फोटो वायरल हो रही है। जिसको लेकर नगर में तरह-तरह की खबरें उड़ रही है । इसको लेकर नगर में रोज अफवाहों का बाजार गर्म है ।

1
898 views