दरभा मंडल के अधिकृत जिला पंचायत सदस्य श्री मति संपति महादेव नाग जी को नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य चुने गये
बस्तर के दरभा ब्लॉक चीतापुए पंचायत की श्रीमती संपति महादेव नाग जी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने संघर्ष के बाद होने जीत मिली ओर उन्हे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। यह जीत जनता के विश्वास और आपके परिश्रम का परिणाम है।आशा है कि आप दरभा मंडल के विकास और जनसेवा के लिए समर्पित रहकर क्षेत्र की उन्नति में अहम भूमिका निभाएँगी। आपके नेतृत्व में दरभा मंडल में विकास और जनकल्याण के नए आयाम स्थापित होंगे। आपके सफल कार्यकाल की मंगलकामना करते हैं।