logo

बिहार :- अपर पुलिस महानिदेशक श्री निर्मल कुमार आजाद ने वैशाली पुलिस के कार्यो का समीक्षा करने पहुंचे वैशाली।

आज दिनांक-20.02.2025 को अपर पुलिस महानिदेशक श्री निर्मल कुमार आजाद के द्वारा वैशाली पुलिस के सभी कार्यो की समीक्षा की गई। जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक श्री निर्मल कुमार आजाद के द्वारा कांडों के सर्वाधिक निष्पादन, वांछित अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी, हो रहे साईबर अपराध वृद्धि पर नियंत्रण, स्पीडी ट्रायल के मामलों को ससमय पूरा करने एवं वायरलेस सेवा का समुचित उपयोग करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक, वैशाली सहित सहायक पुलिस अधीक्षक (परिवीक्ष्यामान), वरीय पु0उपा0 (मुख्यालय), सभी अनु0पु0पदा0 एवं परि0 पु0उपा0 मौजूद रहे।

1
0 views