logo

श्री छत्रपति शिवाजी महाराज असोसिएशन के तत्वावधान में पिराजादिगुडा, मेडपल्ली भाग्यनगर., में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बडे ही धूमधाम एवं भव्यरूप से मनाई गई...

पिराजादिगुडा, मेडपल्ली भाग्यनगर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बडे ही धूमधाम एवं भव्यरूप से मनाई गई...
पिराजादिगुडा भाजपा अध्यक्ष श्री रामपल्ली यादगिरी गौड व मेडपल्ली स्थानिक एवं विविध मराठा मंडलो के नेतृत्व में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर वहां पर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के मूर्ति को विविध क्षेत्रों के माननीयों ने माल्यार्पण किया व वहां की महिला मंडल के सभी स्त्रियों छत्रपति शिवाजी महाराज की आरती कर पूजा व अन्न प्रसादी का वितरण किया.
आयोजित आयोजन में गौरक्षक, संघ के पदाधिकारि, विविध राजनीतिक दलों के नेतागण एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लेते हुये मंच से अपने अपने विचार प्रकट किये.
इस अवसर पर भाजप नेता बालाजी हिवरे ने शिवाजी महाराज को फूल श्रीफल अर्पित कर अपने विचार रखकर हिंदुओं से एकजुट रहकर देश मे प्रगति व विकास में भाग लेकर अपना अपना सहयोग मांगा.
कार्यक्रम में भाजपा नेता अमर मदने, भाजपा महिला मोर्चा की सुरेखा मदने, संजय वाड़ीकर, साई इ. ने भाग लिया.

4
741 views