बिहार को अभी सीएम नीतीश की जरूरत : फकीरा साह
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी : जदयू के वरिष्ठ नेता फकीरा साह ने कहा है कि 2025 से 30, फिर से नीतीश’ यह सिर्फ एक जुमला नहीं, बल्कि ब्रह्मवाक्य है। पूरे बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जरूरत है। विकास की गति और बिहार को आगे बढ़ाने के लिए अभी भी नीतीश कुमार की जरूरत है। यह तो तय है कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। नीतीश जरूरी हैं। ताकि बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी और हर हाथ को रोजगार मिलता रहे। जदयू नेता ने कहा कि नीतीश कुमार 2005 में बिहार के मुक्तिदाता के रूप में उभरे और 2025 में भी राज्य की आवश्यकता बन गए हैं। उन्होंने लालू राज के दलदल से बिहार को बाहर निकाला और बिहार को न्याय के साथ विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर कराया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बेदाग छवि की कहानी कहता है। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहज, सरल और सुलभ स्वभाव की भी बानगी इस नारे में झलकती है। फकीरा साह ने विधानसभा चुनाव में रीगा से अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि उनको सभी वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त है। रिया में बहुत जल्द एक बड़ी सभा आयोजित करने की उन्होंने बात कही और कहा कि सभा में तमाम वरिष्ठ नेता सम्मिलित होंगे।