
झविस सभागार में लोक लेखा समिति की पहली बैठक संपन्न, मुख्य सचिव सहित कई अधिकारी रहे मौजूद
रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा
योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, खर्चों की निगरानी व वित्तीय अनियमितताओं की रोक पर उठाए कदम : सभापति
बरही । झारखंड विधानसभा के सभागार में लोक लेखा समिति सह बरही विधायक मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में पहली बैठक संपन्न हुई. जिसमें सदस्य बरकट्ठा विधायक अमित यादव, विधायक नमन विक्सल, विधायक जगत माझी व अन्य गणमान्य सदस्य सहित मुख्य सचिव अलका तिवारी, वित्त सचिव प्रशांत सिंह, नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) व राज्य के कई वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करना और सरकारी खर्चों में पारदर्शिता सुनिश्चित करना था. इस दौरान सभापति ने विभिन्न सरकारी विभागों के वित्तीय दस्तावेजों का मूल्यांकन करते हुए सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए. सभापति विधायक श्री यादव ने सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, खर्चों की निगरानी व वित्तीय अनियमितताओं को रोकने के लिए नए कदम उठाने पर जोर दिया. अंत में उपस्थित अधिकारियों और विधायकों ने राज्य के वित्तीय ढांचे को मजबूत करने के लिए अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए.