logo

छत्रपती शिवाजी जयंती

छत्रपति शिवाजी युवा संगठन सोनेगाँव द्वारा कल दिनाँक 19/02/2025 दिन बुधवार को श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूम धाम से मनाई जिसमें बैंड बाजे और छत्रपति शिवाजी महाराज, जीजा बाई, और राम दरबार, झाँकीयों
,सहित रथ में विराजमान होकर नगर भ्रमण किया गया व रैली निकाली गई तत्पश्चात छत्रपति शिवाजी महाराज को मालार्पण कर नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये गये तथा उनका उत्साह बड़ाने के लिए छत्रपति शिवाजी युवा संगठन सोनेगाँव द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र सभी बच्चों को इनामी राशि सहित दिये गए। और भजन मंडली को सम्मानित किया गया ग्रामवासियों मे बड़े हर्ष और उल्लास का माहौल रहा इस कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी युवा संगठन के जिला अध्यक्ष - शुभम बर्डे, ग्राम कुजबा के छत्रपति शिवाजी युवा संगठन के साथी, ग्राम बाबरबोह के छत्रपति शिवाजी युवा संगठन के साथी उपस्थित हुए गाँव के आस पास के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे और मंच संचालक और संगठन संरक्षक श्री परशराम जी दरवाई ने बताया छत्रपति शिवाजी महाराज का ऐसा भव्य और व्यवस्थित कार्यक्रम गाँव मे पहली बार देखने को मिला और आगे भी ऐसे ही अच्छे कार्य संगठन द्वारा होते रहे। संगठन अध्यक्ष-सचिन कुमार चडोकर ने बताया की 5,8, व 10,12वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओ को पुरुष्कार और प्रशस्ति पत्र दिया गया इस कार्यक्रम मे अध्यक्ष- सचिन कुमार चडोकार, मीडिया प्रभारी अध्यक्ष- नितिन दरवाई, संरक्षक- गनपत लोखंडे, कोषाध्यक्ष- दिपक पारखे, संरक्षक- हेमंत कवडकर,सदस्य- कपिल फाटे,पवन,पंकज,गुलशन,अमित,यश,तारेंद्र,पंकज,महेश,चंदन,मयंक,अर्जुन,आकाश, राजेश,निखिल,महेंद्र,हरिओम,हिमांशु,कपिल,उमेश,कलश,रोशन,सागर, राहुल फाटे सहित समस्त छत्रपति शिवाजी युवा संगठन के साथी उपस्थित रहे संगठन संरक्षक गनपत लोखंडे ने बताया की छत्रपति शिवाजी युवा संगठन सोनेगाँव द्वारा ऐसे कार्यक्रम सोनेगाँव मे होते रहते हैं। जय भवानी🚩 जय शिवाजी🚩

56
3018 views