logo

ग्राम सोनेगांव मे छत्रपती शिवाजी जयंती पर छत्रपती शिवाजी युवा मंडल द्वारा शिवाजी महाराज की जयंती बडे ही धुम धाम से मनाई गई

ग्राम सोनेगांव मे छत्रपती शिवाजी जयंती पर छत्रपती शिवाजी युवा मंडल द्वारा शिवाजी महाराज की जयंती बडे ही धुम धाम से मनाई गई शिवाजी जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम मे शिवाजी महाराज की झाकी एव भगवान श्रीराम जी की झाकी का नगर भ्रमन करवाया गया दोनो ही झाकिया आकर्षण का केन्द्र रही ततपश्चात बजरंग मंदिर प्रागंण मे शिवाजी महाराज के छाया चित्र पर पुष्पमाला अर्पन की गई इव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ज़िसमे सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आगाज किया गया ग्रांम सोनेगांव के सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओ की सम्मानित किया इव ग्राम के समस्त भजन मण्डलियो को सम्मानित किया गया पूरुस्कार वित रन के पश्चात भण्डारा प्रसादी वितरन किया गया मंडल प्रमुख श्री परसराम जी दरवाई गणपत जी लोखण्डे संतोष जी पारखे द्वारा बताया गया की ग्राम मे शिवाजी जयंती का कार्यक्रम लगातार होते रहते हैं ईस शुभ अवसर पर मंडल के सचिन चडोकार नितिन दरवाई दीपक पारखे हेमंत .मयंक कवड़कार कपिल .महेश फाटे गुलशन .निखिल .रवि.पंकज अमित .पारखे तारेन्द्र .पवन .योगेश .दरवाई .अंकित चडोकर एव सभी सदस्य एव ग्रामवसी उपस्तिथ थे

54
3250 views