logo

*नशेड़ी चोर से सात दुपहिया वाहन बरामद* पीलीबंगा|

*RAJENDER KUMAR
17 फरबरी को स्थानीय वार्ड 6 निवासी भजनलाल के मकान के आगे से स्प्लेंडर मोटर साइकिल चोरी की वारदात को उच्चाधिकारियों के निर्देशन में ट्रेस करने के लिए गठित टीम में शामिल हैड कांस्टेबल संजय, हैड कांस्टेबल राजकुमार ओर कांस्टेबल मनोज को भी प्रथम बार सहजता से विश्वाश नहीं हुआ कि उक्त चोरी की वारदात करीत करने के आरोप में जिस नशेड़ी युवक को वे हिरासत में ले रहे है वह दुबला,पतला , मरियल 22 वर्षीय रविदास पुत्र कालूराम नायक निवासी चक 24 केएसपी पीएस टाऊन अव्वल दर्जे का दुपहिया स्पेशलिस्ट चोर है और अकेला ही नशे की पूर्ति के लिए दुपहिया चोरी करता है पुलिस को आशंका रही कि कोई अन्य भी उसके साथ अवश्य ही रहा होगा लेकिन अब तक की पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने अकेले ही वारदात करना स्वीकार किया है वह पिछले काफी समय से वारदात कर रहा था!आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कुल सात चोरी के दुपहिया बरामद करने में सफलता प्राप्त की है !पीलीबंगा से चोरी हुए दुपहिया के अलावा टाऊन थाना एरिया से चुराए पांच ओर सूरत गढ़ से चोरी एक दुपहिया बरामद करते हुए कुल सात मोटरसाइकिल बरामद किए है...!

2
53 views