मोना लिसा कुम्भ मेले में फेमस तो हो गयीं और एक्ट्रेस बनने मुंबई जा पहुंची
मोना लिसा कुम्भ मेले में फेमस तो हो गयीं और एक्ट्रेस बनने मुंबई जा पहुंची लेकिन उन्हें ना पढना आता है और ना ही एक्टिंग. मोनालिसा मुंबई पहुंच गई है और यहां पर एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई-लिखाई भी सीख रही है। लेकिन अब इसी बीच मोनालिसा का एक नया वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में सनोज मिश्रा उनको पढ़ाते हुए नजर आए। वीडियो में मोनालिसा क, ख, ग, घ... सीखती हुई देखी जा सकती है। जल्दी ही उनको सनोज मिश्रा की फिल्म 'द डायरी का मणिपुर' में देखा जाएगा। मोनालिसा की सादगी लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आई कि वह रातों-रात पॉपुलर हो गई।