logo

Crc Department Of Ministry of corporate affairs name approval issues

MCA Helpdesk स्टेकहोल्डर्स कीqueries का समाधान समय पर नहीं कर पा रहा। टिकट raised होते हैं, लेकिन timely revert नहीं आता, और जब आता है तो समाधान संतोषजनक नहीं होता। CRC टीम की name approval प्रक्रिया भी काफी delayed हो रही है।

समझ सकते हैं कि बढ़ती applications के कारण देरी हो रही है, लेकिन manpower बढ़ाकर इस समस्या का समाधान किया जा सकता है। Resubmission के दौरान दिए गए remarks भी कई बार बिना ठोस आधार के होते हैं, जिससे कंपनी के निदेशकों और प्रोफेशनल्स (CA/CS/CMA) में भ्रम की स्थिति बनती है।

Ease of Doing Business तभी सफल होगा जब स्टेकहोल्डर्स संतुष्ट होंगे। यदि सिस्टम में पारदर्शिता और दक्षता नहीं होगी, तो विदेशी निवेशक भी हतोत्साहित होंगे। हम MCA के प्रयासों की सराहना करते हैं, लेकिन stakeholders की चिंताओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाना चाहिए। भारत की आर्थिक प्रगति के लिए यह आवश्यक है।

0
297 views