logo

महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर श्री गंगे बाबा मंदिर उदासीन आश्रम में आज 20 फरवरी से आगामी 25 फरवरी की देर रात तक कांवरियों की सेवा हेतु की गई विशाल भंडारे एवं विश्राम की व्यवस्था

काशीपुर। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिवभक्त कांवरियों द्वारा पवित्र गंगाजल लाने हेतु हरिद्वार जाने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। वहीं, कांवरियों की सेवार्थ शिविर लगाये जाने की तैयारी भी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर की जा रही है। उधर, श्री श्री 1008 परम अवधूत श्री गंगे बाबा महाराज जी की कृपा एवं श्री श्री 1008 श्रीमान महंत ब्रह्मऋषि जी महाराज के आशीर्वाद से महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर श्री गंगे बाबा मंदिर उदासीन आश्रम में आज 20 फरवरी से आगामी 25 फरवरी की देर रात तक कांवरियों की सेवा हेतु विशाल भंडारे एवं विश्राम की व्यवस्था आश्रम के महंत श्री लखनदास महाराज जी के निर्देशानुसार श्रद्धालुओं के सहयोग से शुरू की गई है। बताते चलें कि हरिद्वार से चलकर कांवरिये काशीपुर में ढेला नदी से होते हुए शहर में प्रवेश करते हैं।‌यहां दशकों से श्री गंगे बाबा मंदिर में कांवरियों की सेवार्थ भंडारे और विश्राम की व्यवस्था की जा रही है। महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व गंगे बाबा मंदिर रोड पर मेले जैसा वातावरण बना रहता है।

0
15 views