logo

पीडब्ल्यूडी के लापरवाही से हो रहे एक्सीडेंट विधायक के निजी ग्राम में हो रही है जनता परेशान--

पीडब्ल्यूडी के लापरवाही से हो रहे एक्सीडेंट विधायक के निजी ग्राम में हो रही है जनता परेशान---ग्राम पंचायत बगवाड़ा में चल रहा पीडब्ल्यूडी के काम के दौरान विगत दो-तीन माह से मैन रोड से गांव की ओर जाने वाली सड़क की नली पर पुलिया नहीं डाली गई है जिसके कारण बिगद दिनों में कई एक्सीडेंट और गाड़िया क्षतिग्रस्त हो रही है पीडब्ल्यूडी की घर लापरवाही उजागर हो रही है रोड पर दोनों और शोल्डर भी नहीं भरे गए हैं जिससे कि रात के अंधेरे में बहांन क्रशिंग के दौरान रोड से नीचे गिर रहे हैं और एक्सीडेंट का बड़ा कारण बन रहा है

7
5836 views